गाजीपुर। मुहम्मदाबाद विधानसभा के भाजपा विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय उनके साथ सात साथियों श्याम शंकर राय, रमेश राय, अखिलेश राय, निर्भय उपाध्याय, शेषनाथ पटेल, मुना यादव 20वें शहादत दिवस पर हजारों की संख्या में लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि अतातायियों से लड़ने के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालयकी छात्र राजनिति से मोहम्मदाबाद के विधायक बने स्व कृष्णानंद राय उनके साथियों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी । स्व कृष्णानंद राय की हत्यारे आज या तो परलोक में है या जेल के सलाखों के पीछे हैं। जो कुछ बच्चे हैं वह भी गले में पट्टा बांधकर अपने जान की भीख मांग रहे हैं।
स्व कृष्णानंद राय की पत्नी पूर्व विधायक अलका राय ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि माफिया मुख्तार अंसारी के सफाये से अभी अपराधियों के पेड़ की केवल एक टहनी कटी है हम सभी को मिलकर इन अपराधियों को जड़ से उखाड़ फेंकना है। वरिष्ठ भाजपा नेता अभिनव सिंन्हा ने कहा कि हम लोगों का मानना है कि भगवान के यहां देर है अंधेर नहीं और भगवान की लाठी चली। स्व कृष्णानंद राय का हत्यारा 28 मार्च को जो जेल में रहकर के माफिया राज चलता था वह नेस्तनाबूद हो गया ।
श्रद्धांजलि सभा के समापन पर पूर्व विधायक अलका राय क्षेत्र की गरीब महिलाओं को ठंड का मौसम देखते हुए कंबल वितरित किया । शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र राय ,पूर्व जिला अध्यक्ष विजेंद्र राय ने भी संबोधित किया । श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से विनोद अग्रवाल प्रमुख प्रतिनिधि, आनंद राय मुन्ना, पीयूष राय, सुनील राय, विजय प्रताप राय, अरूण राय ,कृपाशंकर राय, रविंद्र राय, रामजी गिरी, राजेश बागी, शशांक शेखर राय, ओम प्रकाश राय आदि मौजूद रहे।