महाकुंभ नगर: टेंट में आग लगने से 3 सिलेंडर ब्लास्ट,टेंट जला,हाई अलर्ट,PM मोदी और CM योगी ने जाना हाल

महाकुम्भ नगर। मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज के नीचे सेक्टर 19 स्थित लगा टेंट में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई।बताया जा रहा है कि यह आग प्रसाद बनाते समय टेंट लगा। इस आग से तीन सिलेंडर ब्लास्ट हो गया साथ ही 250 टेंट जल का नष्ट हो गए। दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए साथ ही पीएम मोदी ने भी सीएम योगी से फोन पर बात की।

सूत्रों के अनुसार रविवार को सेक्टर 16 स्थित दिगंबर अनी अखाड़ें में प्रसाद बन रहा था। इसी दरमियान भीषण आग लगी और टेंट में रखे तीन सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। देखते ही देखते 250 टेंट जल का नष्ट हो गए। फायर बिग्रेड की टीम पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग बुझाने में टीम को सफलता मिली। आग बुझाने की कोशिश में दो व्यक्तियों के झुलसने की बात कही जा रही है लेकिन आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री से हादसे की जानकारी ली। इस आग से करोड़ों रुपए कीमती सामान के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है की जांच से पता चला है कि गैस का रिसाव होने कारण आग लगी थी। इस घटना के बाद महाकुंभ मेला में अलर्ट जारी कर दिया गया।