धर्मवाराणसी

श्री विट्ठल दास जी की निकली विशाल शोभा यात्रा,पहुंची चुनार के प्राकट्य स्थल

षष्ठ पीठाधीश्वर श्री श्याम मनोहर जी महाराज निकले प्राकट्य शोभायात्रा में पदयात्रा के लिए

वाराणसी । श्रीमत्प्रभुचरण गुंसाई श्री विठ्ठलनाथ जी के ५१०वें अखिल भारतीय प्राकट्य महोत्सव के प्रथम दिवस पर आज 23 दिसम्बर, सोमवार को षष्ठपीठ श्री गोपाल मंदिर से षष्ठपीठ युवराज गो० प्रियेन्दु बावा व द्वय लालन (पुत्र) गो० श्री परिवृढ़ लालन व गो० श्री श्रृंगार लालन व छोटी बेटी जी के नेतृत्व में शहनाई व बैंड-बाजा के साथ श्री विठ्ठल नाथ की छवि सुखपाल पर विराजकर श्री गोपाल मंदिर की परिक्रमा की, इस अवसर पर वैष्णवजन केशरिया परिधान धारण कर जयकारा लगाते हुये शोभायात्रा में सम्मिलित हुये।

मंदिर की परिक्रमा के पश्चात् श्री मुकुन्द गोपाल प्रभु के मंगला के दर्शन के पश्चात् ष०पी०धी० गो० १०८ श्री श्याम मनोहर जी महाराज ने चुनार पदयात्रा की अनुमति देकर पदयात्रा प्रारम्भ हुई। यह पदयात्रा चौखम्भा, ठठेरी बाजार, चौक, गोदौलिया, रथयात्रा, महमूरगंज पहुँचकर बस व कार द्वारा श्री विठ्ठलनाथ जी की छवि जी को लेकर चुनार प्राकट्य स्थल पर पहुँची। इस अवसर पर सभी स्थलों पर वैष्णवजनों द्वारा श्री विठ्ठलनाथ की छवि पर माल्यार्पण, भोग, आरती कर रहे थे व जयकारा व कीर्तन गाते हुये चल रहे थे। इसमें राजेश अग्रवाल जी.एन., अतुल शाह, मनोज मुनीमवाले, बृजकिशोर किनारीवाला, गणेश दास सोनावाला, प्रदीप अग्रवाल, मधुसूदन दास सोनावाला, अजय कृष्ण अग्रवाल, राममोहन दास गुप्ता सभी का सहयोग प्राप्त रहा।

    

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button