
भाजपा नेताओं ने वीर बाल दिवस पर गुरुद्वारे में आयोजित गुरुबाणी व कीर्तन में की भागीदारी
वाराणसी । मुगलों के आगे नतमस्तक नहीं होने का प्रण लेने वाले नन्हे साहबजादों की वीरता को नमन करने के लिए देशभर सहित प्रदेश भर में गुरुवार को सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों के सर्वोच्च बलिदान और साहस की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया गया।
भारतीय जनता पार्टी, महानगर द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरुबाग स्थित गुरुद्वारे में सायंकाल आयोजित गुरूवाणी और संकीर्तन का आयोजन किया गया तथा मत्था टेका।
गुरुबाग स्थित गुरुद्वारा में आयोजित समारोह में क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा और आदेश से दो वर्ष पूर्व प्रदेश सरकार ने साहिबजादों के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मान्यता दी और आज हम सब इस समारोह में अपनी श्रद्धा व्यक्त करने के लिए यहां एकत्रित होकर गुरुबाणी और भजन कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा कि वीर साहबजादों ने अपनी पराकाष्ठा से धर्म की रक्षा के लिए अपना जीवन का बलिदान दिया, दूसरा धर्म कबूल करने से इनकार कर दिया, ऐसे वीर बालकों को हम सभी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। यह दिन याद दिलाता है कि शौर्य की पराकाष्ठा के सामने कम आयु मायने नहीं रखता। उन्होंने कहा कि बच्चों की इतनी छोटी उम्र में पूरी दुनिया में शायद किसी ने ही शहादत दिया हो, यह दिन पूरे भारत के लिए, हम सब के लिए एकदम अलग दिन है। वीर बाल दिवस भारतीयता की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा कि वीर साहबजादों से पूरा देश प्रेरणा ले रहा है। जब अन्याय और अत्याचार का घोर अंधकार था, तब भी निराशा को पल भर के लिए भी हावी नहीं होने दिया। वीर साहबजादों ने स्वाभिमान के साथ अत्याचारों का सामना किया। हर आयु के हमारे पूर्वजों ने सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने अपने लिए जीने के बजाय इस मिट्टी के लिए मरने का संकल्प लिया।
गुरूबाणी व संकीर्तन में मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय जिला अध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, सुरेश सिंह, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, संजय सोनकर, साधना वेदांती, मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, शैलेन्द्र मिश्रा सोनू, किशन कनौजिया, मधुप सिंह, हरि केसरी, बृजेश चौरसिया, अभिषेक वर्मा गोपाल, अजय प्रताप सिंह, गोपाल जी गुप्ता, पार्षद संजय केशरी, कुसुम पटेल, अनीशा शाही, अजीत सिंह बग्गा आदि कार्यकर्ताओं के साथ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।