कुशीनगर:देवर भाभी के अवैध संबंध में रोडा़ बन रहे,पति को उतारा मौत के घाट

पडरौना कोतवाली क्षेत्र जंगल अमवा गांव का मामला
हिंदुस्तान संदेश ब्यूरो/शकील अहमद
कुशीनगर। जिले में एक शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। देवर और भाभी के अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे पति को उसकी पत्नी व छोटे भाई ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के मां की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी व उसके छोटे भाई पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा जंगल अमवा निवासी अख्तर पुत्र इश मोहम्मद उम्र करीब 30 वर्ष की पत्नी से उसके छोटे भाई इस्तियाक अवैध संबंध था। ये बात अख्तर को पता चल गई थी। जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया था जिसके बाद अख्तर ने उसे घर से निकाल दिया।
इससे इस्तियाक काफी नाराज चल रहा था। दोनों देवर व भाभी ने अख्तर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। गुरुवार की रात दोनों मिलकर धारदार हथियार से अख्तर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद 112 पुलिस को घायल होने की सूचना रात करीब 2 बजे दी गई। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। प्रकरण में मृतक की मां तबीजन खातून पत्नी इश मोहम्मद निवासी मधुबनी थाना धनहा बिहार द्वारा दिए गए तहरीर एवं पुलिस द्वारा की गई पूछताछ से यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक की पत्नी आमने आरा व मृतक के छोटे भाई इस्तियाक के बीच अवैध संबन्ध था।
जिसको लेकर कुछ दिन पूर्व इस्तियाक व अख्तर के बीच झगड़ा हुआ था तथा अख्तर ने इस्तियाक को घर से निकाल दिया था। इसी को लेकर इस्तियाक व अख्तर की पत्नी ने मिलकर अख्तर की हत्या कर दी। पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर की जा रही है करवाई :CO सदर
इस संबंध सीओ सदर पडरौना अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि उक्त प्रकरण में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है, मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है।