
— दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
तिलक कुमार
बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर महावल गांव में मंगलवार को तेजाब फेंककर जान से मारने की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है। मामले में चार फरवरी को तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने पहले तो भरसक मामले को दबाने की कोशिश की, इसके बाद जैसे—तैसे सात फरवरी को मुकदमा तो दर्ज कर लिया। पीड़ित मिथुन के पिता मदन बिंद के अनुसार बीते तीन फरवरी को संजय सिंह पुत्र छोटक सिंह व मनसोखन सिंह पुत्र संजय सिंह तेजाब फेंककर जान से मारने की कोशिश की। मामले में मदन बिंद के अनुसार बीते चार फरवरी को ही उनके द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी, लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी। इसके बाद सात फरवरी को मुकदमा दर्ज हुआ। अभी तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। उधर इस संबंध में शहर कोतवाल संजय सिंह से पूछे जाने पर बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर भीम आर्मी ईंट से ईंट बजाने काम करेगी
बलिया। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सोनू टैगोर ने बताया कि भीम आर्मी पूरी तरह से मदन बिंद के साथ खड़ा है। बताया कि यदि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो भीम आर्मी ईंट से ईंट बजाने का काम करेंगे।