
वाराणसी । उत्सव वाटिका गंगेश्वरनाथ चुनार में क्षेत्रीय नेत्र संस्थान, बी.एच.यू निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन जिसमे कुल 412 नेत्र परीक्षण चश्मे की जाँच सभी मरीजो के आंख का पावर आटोरिफ्क्टोमीटर (कम्पूटर द्वारा) व आंख के परदे (रेटिना) की जाँच इंडयरेक्ट ओफ्थल्मोस्कोप स्लिटलैम्प आधुनिक मशीन द्वारा किया गया जिसमे 55 मरीजों ने नेत्रदान करने की शपथ लिया। क्षेत्रीय नेत्र संस्थान, बी.एच.यू के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आर० पी० मौर्य के नेतृत्व में दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया गया। उक्त नेत्र परीक्षण का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर एस.एन.शंखवार द्वारा किया गया।
उद्घाटन शिविर में वर्तमान चेयरमैन मंसूर आलम तथा पूर्व डिप्टी सी.एम.ओ० डा० अशोक कुमार सोनकर, डा०डी.के सिंह और विजय वर्मा पुर्व चेयरमैन आदि उपस्तिथ थे। नेत्र परीक्षण क्षेत्रीय नेत्र संस्थान के दस डॉक्टर और रिफ्रक्शनिस्ट ने किया ।विभिन्न मरीज को ऑपरेशन के लिए क्षेत्रीय नेत्र संस्थान बी.एच.यू में बुलाया गया कैंप के आयोजन का विशेष श्रेय मनीष सिंह, मनोज सिंह व उत्सव वाटिका के मालिक विनोद सिंह ने स्थान दिलाने से लेकर विशेष योगदान व सहयोग रहा व शिविर को सम्पन्न कराया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर शंखवार ने कैंप को आगे भी आयोजित करने के अहवाहन किया और धन्यवाद दिया !