एजुकेशन
एसजी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में मेधावी छात्रों का होगा सम्मान- अरुण अग्रवाल

शनिवार को होगा वार्षिकोत्सव प्रतिभा-2024
चन्दौली । मुग़लसराय रविनगर स्थित एसजी पब्लिक स्कूल का रंगारंग वार्षिकोत्सव ‘प्रतिभा-2024’ का आयोजन शनिवार को होगा। इसमें विद्यालय के मेधावी बच्चों का सम्मान भी किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार अग्रवाल ने बताया कि वार्षिकोत्सव में विद्यालय के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही विद्यालय के समस्त कक्षाओं के बच्चों द्वारा राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती, मराठी आदि लोकगीत व नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। वार्षिकोत्सव की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद साधना सिंह होंगी। इसका शुभारंभ दोपहर एक बजे होगा।
