
गाजीपुर। जमनियां कोतवाली पुलिस ने लहुआर मोड पर वाहन चेकिंग के समय बाइक सवार युवक को गिरफ्तार करके उसके पास से 20 लाख रुपए की सौ ग्राम हेरोइन बरामद किया। मिलीं जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक अजय कुमार हमराहियों के साथ लहुआर मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक बाइक सवार युवक आता दिखा । पुलिस ने युवक को रोककर तलाशी ली। पुलिस ने बाइक की डिग्गी में रखा सौ ग्राम हेरोइन बरामद किया । बरामद हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीस लाख रुपये आंकी गयी है। प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक का नाम कुसी गांव निवासी शाहआलम खां है। वह लंबे समय से मादक पदार्थ के धंधे में लिप्त था। इसकी तलाश की जा रही थी।