
ghazipur news नंदगंज थाना के स्थानीय बाजार में चोचकपुर मोड़ के पास कपड़े की दुकान में अज्ञात बदमाशों ने किन्नर को गोली मार कर हत्या कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार बरहपुर गांव निवासी हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर (25) रविवार को अपनी स्कॉर्पियो से नंदगंज बाजार आए। यही पर दुकान से कपड़ा खरीद रहे थे। इसी दौरान पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने गंगा किन्नर की सिर में गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई है। घटनास्थल पर सूचना पाकर पहुंची पुलिस घटना की वारदात की जांच पड़ताल में लगी है।