
रेवती (बलिया)। थाना क्षेत्र के श्रीनगर में रविवार की रात बैरिया थाना क्षेत्र के सबलपुर निवासी 32 वर्षीय श्रवण यादव की अज्ञात बदमाशो ने फोन पर बुलाकर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
बताया जाता है कि श्रवण अपने पड़ोसी योगेन्द्र यादव के साथ बाइक पर मूनछपरा तक आया। यहां श्रवण को किसी ने फोन किया तो वह योगेन्द्र को मुख्य मार्ग पर ही छोड़ कर श्रीनगर गांव में चला गया। करीब एक घंटे तक वापस नहीं आया तो योगेंद्र अपने गांव में इसकी जानकारी दी। परिजन समझे कि श्रवण कहीं चला गया होगा। ज़ब सोमवार को श्रीनगर-दलछपरा मार्ग पर पानी टंकी से आधा किमी पश्चिम सुनसान स्थल पर एक शव, बाइक व फोन ग्रामीणों ने देखा। इसकी जानकारी रेवती पुलिस को दी । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव, बाइक व मोबाइल को कब्जे में ले लिया। लोगों के शव की शिनाख्त श्रवण के रुप में की। घटना की खबर पाकर अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर, सीओ बैरिया मोहम्मद उस्मान, बैरिया एसएचओ रमायण सिंह मौके पर पहुंचे और जांच किया। एसओ रेवती रोहन राकेश सिंह ने बताया कि मृतक के चाचा हरिओम यादव की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। उधर श्रवण की मौत की खबर सुनकर मृतक की पत्नी पूजा और अबोध बेटे अभिराम (8) और आयरन ( 6 ) साल का रो रो कर बुरा हाल था।