
डॉ शिव यादव
वाराणसी। अंग्रेजी विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के डॉ. नीरज सोनकर को डॉ. अंबेडकर फेलोशिप राष्ट्रीय पुरस्कार-2024 पुस्कार मिला। बता दें कि यह पुरस्कार भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा देश के दलित-उत्पीड़ित और वंचित लोगों के उत्थान के लिए उनके द्वारा की गई सराहनीय साहित्यिक, सामाजिक और सांस्कृतिक सेवाओं के सम्मान में प्रदान किया जाता है। डॉ. नीरज सोनकर को यह सम्मान मिलने पर काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, निदेशक, अधिकारी, शिक्षक आदि ने भी डॉ. नीरज के इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।