लखनऊ
Lucknow news: वरिष्ठ पत्रकार जेके श्रीवास्तव का निधन

Lucknow news लखनऊ/इंदौर से प्रकाशित साप्ताहिक “स्पूतनिक” के संवाददाता, बाराबंकी से जिला मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार जेके श्रीवास्तव का बुधवार की शाम लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया। वे पिछले 7 दिनों से ब्रेन हेमरेज आघात के चलते अस्पताल में भर्ती थे। निधन के उपरांत परिजन उनके पार्थिव शरीर को पैतृक निवास बाराबंकी ले गए। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को बाराबंकी में होगा।