एपी तिवारी
मिर्जापुर 23 नवंबर आज शनिवार को मझवां के उपचुनावों में एनडीए को बड़ी सफलता मिली है। एनडीए प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य ने सपा प्रत्याशी ज्योति बिंद को मझवां में हराकर उप चुनाव जीत लिया। चुनाव आयोग के डाटा के अनुसार सभी बैलेट पोस्टर सहित 34 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद एनडीए प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य को कुल 77737 वोट मिले हैं। उन्होंने सपा के प्रत्याशी ज्योति बिंद को 4 हजार 922 वोटों से हराया। बता दें, सपा प्रत्याशी ज्योति बिंद कुल 72815 वोट मिले हैं। इसकी सूचना मिलते ही अपना दल एस पार्टी में जश्न मनाया गया। भरुहना चौराहा पटेल चौक के अपना दल एस केंद्रीय कार्यालय पर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल नगाड़े बजाकर झूमे व पटाखे फोड़े व एक दूसरे को तथा राहगीरों में मिठाई बांटकर अपना उत्साह प्रकट किया। जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद ने एनडीए प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य से मिलकर जीत की बधाई दी है। जबकि कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मझवां जीत पर सुचिस्मिता मौर्य को फोन कर बधाई दिया और मझवां की जनता का आभार व्यक्त किया। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल, उदय पटेल, श्रीमती नमिता केसरवानी, श्रीमती पूनम सिंह, हेमंत कुमार बिंद, राधेश्याम पटेल, संतोष विश्वकर्मा, शंकर सिंह चौहान, उमाशंकर सोनी, राजेश मौर्य, विजय शंकर केसरी, विकास मौर्य, लालजी पटेल, मनोज पटेल, आरिफ अली मंसूरी, सोनेलाल पटेल, प्रशांत शुक्ला, दीपक वर्मा प्रधान, राहुल ओझा, राजकुमार पाल, गौरव दुबे, अर्जुन सोनकर, सोनू गुप्ता आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें। उक्त आशय कि जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।