
Ghazipur news सदर तहसील के ग्राम बक्सुपुर आलमपट्टी पंचायत भवन में मंगलवार को राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा प्राचार्य प्रोफेसर डॉ राजेंद्र सिंह के निर्देश पर नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस चिकित्सा शिविर में कुल 61 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण,उपचार एवं निःशुल्क दवा का वितरण किया गया है। इस चिकित्सा शिविर में कालेज के प्रमुख रूप से अर्पित सिंह (वार्ड बॉय), रश्मि भारती (नर्सिंग स्टाफ),
डॉ. स्मिता सिंह (इंटर्न), डॉ. अंकिता द्विवेदी (इंटर्न), डॉ. रवि सिंह (इंटर्न), डॉ. अम्बे सहाय(इंटर्न), डॉ. बादल कुमार गौतम(इंटर्न), डॉ. सुधांशु कुमार (इंटर्न), डॉ. सत्येंद्र चौहान(इंटर्न), डॉ. अवध कुमार सिंह (हाउस फिजिशियन) आदि ने पूरे समय रहकर अपनी सेवाएं दी।