शातिर अंतरप्रांतीय चोर को जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने किया गिरप्तार
चोर के पास से लगभग ढाई लाख कीमत के जेवरात बरामद
चन्दौली । डीडीयू स्टेशन पर चोरी की रोकथाम के लिए जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । तभी जीटीआर ब्रिज के पास पूर्व में पंजीकृत एक चोर पर नजर पड़ी । चेकिंग के दौरान उसके पास से चोरी के मोबाइल व जेवरात के साथ 10330 रुपया नगद बरामद किया गया । जिसकी कुल कीमत लगभग ढाई लाख रुपया बताया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी प्रभारी सुनील सिंह व आरपीएफ प्रभारी पी के रावत की संयुक्त टीम ने चोरी की रोकथाम के लिये तड़के स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला रखा था । तभी जीटीआर ब्रीज के पास से पूर्व में एक चोर जो अंतरप्रांतीय पंजीकृत महेश डोम चोर पर नजर पड़ी । चोर की नजर जब पुलिस पर पड़ी तो वह घबराने लगा । जब पुलिस ने उसकी तलासी ली तो उसके पास से 4 मोबाईल भिन्न भिन्न कम्पनी तीन पायल चांदी का व एक जोड़ी बाली सोने की, एक लाकेट सोने का, एक लाल मोती युक्त मंगलसूत्र सोने का व नगद 10330/रूपया बरामद हुआ ।
पुलिस ने जब अभियुक्त ने पूछताछ की तो उसने बताया कि ” मैं ट्रेनों व रेलवे स्टेशन परिसरों में यात्रियों के सामान की चोरी करके सामानों को अवैध तरीके से बेचकर, अवैध धन अर्जित करता हूँ”। जीआरपी ने मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक करवाई में जुट गई । ट्रेन में चोरी करने वाले महेश डोम के खिलाफ दर्जनों मुकदमा दर्ज है ।