गाजीपुर के एसपी और सीएमओ को आईएमए से सम्मानित
Ghazipur इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से आयोजित समारोह में रविवार को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील पाण्डेय का स्वागत किया गया। इस मौके पर आईएमए ब्रांच ने दोनों अतिथियों को मोमेंटो एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ अध्यक्ष डा बावन दास गुप्ता, सचिव डाक्टर जेएस राय एवं अन्य सभी सदस्यों की उपस्थिति में शुरू हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता डा. मयंक गुप्ता एवं डा. अर्चना सिंह ने सेमिनार में चिकित्सा को लेकर प्रकाश डाला गया। जिले के वरिष्ठ आईएमए सदस्य एवं पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशक डा .डीसी राय को चिकित्सा क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा.केके सिंह, डा. अविनाश सिन्हा, डा.एके मिश्रा, डा.राजेश राय,डा. रजनी राय, डा. एके राय, डा. रेणुका सिन्हा,डा. डीपी सिन्हा, डा. निशांत, डा. हिमांशु राय,डा. जेपी राय,डा. कल्पना गुप्ता,डा. लालजी,डा. पल्लवी,डा. आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. अनुपमा सिंह ने किया।