
बलिया। जिला कारागार परिसर में बन रहे मेडिकल कॉलेज को शहीद राजकुमार बाघ के नाम से बनाए जाने के मांग को लेकर बुधवार की दोपहर एक बजे विभिन्न संगठनों और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला कारागार से जुलूस निकाला। जुलूस एनसीसी तिराहा, मिड्ढी व जिला पंचायत कार्यालय होते हुए जुलूस कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां सभा के रूप में तब्दील हो गया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई, पूरा कलेक्ट्रेट परिसर में बाघ-बाघ गूंज रहा था।

सभा को को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि शुरू से हमारे दलित महापुरुषों की उपेक्षा की जा रही है। जिस स्थल पर शहीद राजकुमार बाघ की शहादत हुई, वहां पर उनकी प्रतिमा भी स्थापित है। उसी स्थान पर बन रहे मेडिकल कॉलेज उनके नाम से ही होना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बैरिया क्षेत्र के विधायक जयप्रकाश अंचल ने कहा कि इस मुद्दे को सदन में उठाने का काम करेंगे। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सोनू टैगोर ने कहा कि अगर मेडिकल कॉलेज राजकुमार बाघ के नाम से नहीं बनाई गई तो आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री राजकुमार बाघ की प्रतिमा पर माल्यार्पण तो करते हैं, लेकिन जब मेडिकल कॉलेज बनाने के बात आती है तो उन्हें भूल जाते हैं। इस अवसर पर डॉ. सूर्यबली पासवान, राजन कनौजिया, अरमान पासवान, नीतीश, रेखा कुमारी, अजय राम, जनार्दन राम, मोहम्मद नसीम खान, हरेंद्र राम, महताब आलम, सूरज पासवान, तितील कुमार इत्यादि लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीतीश पासवान व संचालन मनोहर भारती ने किया।