वाराणसीस्वास्थ्य

मीनिंजियोएंसेफैलोसील और सीएसएफ लीक का हुआ सफल ऑपरेशन

अमरेश कुशवाहा
वाराणसी। सत्कृति हॉस्पिटल में एक जटिल और अनोखा ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया। इस  तरह का ऑपरेशन के लिए पहले लोग दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में जाते थे लेकिन अब इस तरह का आपरेशन वाराणसी के सत्कृति हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक किया जा रहा है। सर्जरी के बाद मरीज की स्थिति में बड़ा सुधार हुआ है। ममलापुर, कोलना, चुनार, मिर्जापुर निवासी मरीज करन के दाएं कान से पस, पानी जैसा कुछ बहने और कान में गांठ बनने की समस्या के साथ सल्कृति हॉस्पिटल आए थे। डॉक्टरी की जांच और MRI रिपोर्ट के बाद यह सामने आया कि मरीज को मीनिजियोएसे फैलोसील और सीएसएफ लीक जैसी गंभीर बीमारी है। मरीज ने बताये की उसने एक साल पहले अपने दाएं कान का ऑपरेशन किसी और अस्पताल में कराया था। उस समय मरीज को केवल कान से पस आने की समस्या थी, लेकिन ऑपरेशन होने के बाद वह मीनिंजियोएंसेफैलोसील और सीएसएफ लीक की गंभीर बीमारी का शिकार हो गए थे।”

यह ऑपरेशन सत्कृति हॉस्पिटल के डायरेक्टर और नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज कुमार गुप्ता की देखरेख में डॉ. अभिनीत जैन, नाक, कान गला  विशेषज्ञ ‌द्वारा किया गया। डॉ. मनोज कुमार गुप्ता ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि किसी भी तरह की कान, नाक या गला संबंधित समस्याओं को नजरअंदाज न करें। अगर किसी भी तरह की समस्या जैसे कान से पस या पानी बहना, गांठ बनना या सिर में भारीपन जैसी लक्षण महसूस हों, तो तुरंत विशेषज्ञ से परामर्श लें। समय रहते सही उपचार न मिलने से गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, जैसा कि इस मरीज के केस में हुआ। प्रेस कॉन्फ्रेंस का समापन करते हुऐ हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. प्रियंका ने बताया कि इस तरह के जटिल ऑपरेशन अब सत्कृति हॉस्पिटल में बहुत सरलता से सम्भव हो रहा है जिसमें आयुष्मान भारत योजना का बड़ा लाभ मरीजों को मिल रहा है। ये सर्जरी भी आयुष्मान योजना के तहत हमारे हॉस्पिटल में निःशुल्क हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button