
Varanasi news उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने कहा कि वाराणसी के सभी शिक्षकों को जी पी एफ लेखा जोखा आनलाइन उपलब्ध कराई जाये। शिक्षकों को उनके जी पी एफ में जमा धनराशि वित्तीय वर्ष के उपरान्त लेखा पर्ची के जरिये ज्ञात होता है। आनलाइन सुविधा प्रदान किये जाने से शिक्षकों को जी पी एफ में जमा धनराशि की जानकारी व ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया और आसान हो जायेगी। सनत कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों के जीएफ का लेखा-जोखा अतिशीघ्र उपलब्ध कराया जाये।