गाजीपुर
Ghazipur जंगीपुर नगर पंचायत के सभासदों ने विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, डीएम को दिया पत्रक

Ghazipur news जंगीपुर नगर पंचायत का एक सभासदों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को क्षेत्र में नाले व पाइपलाइन में खराब कार्य को लेकर जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। सभासदों ने बताया कि अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष की मिलीभगत से विकास कार्यों में भ्रष्टाचार हो रहा है। आधा अधूरा कार्य कराकर पूरे कार्य का पेमेंट का भुगतान करा लिया जाता है । विवरण मांगने पर नही दे रहे हैं। ठेकेदारों द्वारा सभासदों को धमकी दी जा रही है। पत्रक देने वालों में प्रमुख रूप से सभासद प्रमोद कुमार यादव, राहुल जायसवाल, आफताब अंसारी, जितेंद्र कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता, राहुल गुप्ता, और निजामुद्दीन कुरैशी आदि रहे।