चंदौली

गृहमंत्री द्वारा अम्बेडकर पर टिप्पणी को लेकर सपाई आक्रोशित किया पैदल मार्च

भारतीय जनता पार्टी और उनके नेताओं का संविधान में कोई आस्था नहीं – प्रभुनारायण यादव

देश बाबा द्वारा समर्पित सविंधान के अनुसार चलेगा- चकरु यादव

चंदौली। डा. भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर राजनीतिक पूरे देश सहित जनपद में भी गरमाई हुई है। गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी से आक्रोशित समाजवादी पार्टी ने शनिवार को अंबेडकर की तस्वीरों के साथ बिछियां धरनास्थल से पैदल मार्च किया और जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव व सपा जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर ने मार्च की अगुवाई की और कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी विराग पांडेय को ज्ञापन सौंपकर गृहमंत्री का इस्तीफा मांगा। इस दौरान सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद सत्र के दौरान अंबेडकर जी पर टिप्पणी करके उनका अपमान किया है। इससे एक बार फिर यह साफ हो गया कि भारतीय जनता पार्टी और उनके नेताओं का संविधान में कोई आस्था नहीं है। यही वजह है कि बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा के कई नेताओं ने संविधान बदलने की बात खुलेआम चुनाव मंच से कहे ।


योगेंद्र यादव चकरू ने कहा कि आज देश बाबा साहब द्वारा समर्पित संविधान के अनुसार चल रहा है, लेकिन भाजपा को संविधान में समानता के अधिकार, आरक्षण व अन्य बुनियादी अधिकार जो आमजनता के लिए लिखे गए है वह स्वीकार नहीं है। यही वजह है कि वह हमेशा समाज को तोड़ने व संविधान को बदलने का षड्यंत्र कर रही है। जिस तरह से संविधान व नागरिकों के लोकतांत्रिक मूल्यों व अधिकारों पर हमले हो रहे हैं, वह भाजपा के संविधान विरोधी मंशा को प्रदर्शित करता है।
सपा नेता चंद्रशेखर यादव ने भी गृहमंत्री की टिप्पणी पर आक्रोश जताया और नैतिकता के आधार पर उनकी इस्तीफा मांगा।
इस अवसर पर संतोष यादव, मुश्ताक खान, विकास चौबे, सिद्धांत जायसवाल, मोहम्मद आरिफ, चंद्रभानु यादव, संजय सोनकर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button