विदेश
इजरायल के उत्तरी शहरों पर 165 से अधिक मिसाइलों से हमला
इजरायल। इस वक्त इजराइल हमास और हिजबुल्लाह आतंकियों खिलाफ दो मोर्चों में सीधी लड़ाई लड़ रहा है। लेबनान के आतंकियों ने इजरायल के उत्तरी शहरों पर 165 से अधिक मिसाइलें दागी। इस हमले में कई इमारतें ध्वस्त हो गयी। हमला इतना भीषण था कि इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली शिन बेट और आयरन डोम कई मिसाइलों को रोकने में नाकाम हो गये हैं। हिजबुल्लाह ने हाएफा शहर में 90 से अधिक मिसाइलें दागी गई। वहीं, गैलिली में लगभग 50 से अधिक रॉकेट दागे गए। आईडीएफ ने एक बयान में कहा है कि हमलों में एक बच्चे समेत कम से कम 7 लोग घायल हो गए हैं। हमले के बाद सड़क पर कई वाहनों में आग लग गई और रिहायशी इलाकों में कई इमारतें ध्वस्त हो गई। इस हमले का वीडियो भी सामने आया है। इजरायल इस वक्त हमास और हिजबुल्लाह के खिलाफ दो मोर्चों में सीधी लड़ाई लड़ रहा है।