मिर्जापुर

मिर्जापुर: 12 विकास खंडो की 24 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का किया आयोजन


तारा त्रिपाठी
मीरजापुर । आयुक्त, ग्राम्य विकास, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देश के क्र में जनपद के 05 विधान सभाओं के कुल 12 विकास खण्डों के 24 ग्राम पंचायतों में ग्राम चैपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ। विधान सभा क्षेत्र मझवां के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत कनौरा व बेलवन, विकास खण्ड- मझवां में ग्राम पंचायत बंधवा व गोरही, विकास खण्ड- सीटी में ग्राम पंचायत अर्जुनपुर पाठक व पिपराडाड़ विधान सभा क्षेत्र नगर के विकास खण्ड कोन में ग्राम पंचायत भटेवरा व तिलठी, विकास खण्ड छानवे में ग्राम पंचायत भैदपुर विधान सभा क्षेत्र छानबें विकास खण्ड छानवे में ग्राम पंचायत रायपुर, विकास खण्ड- लालगंज में ग्राम पंचायत थरपरसिया व रामपुर मड़वा (तेन्दुआखुर्द), विकास खण्ड- हलिया में ग्राम पंचायत पटपरा व फुलियारी विधान सभा क्षेत्र मड़िहान के विकास खण्ड पटेहराकला के ग्राम पंचायत गुलालपुर व खण्डवर मझारी, विकास खण्ड राजगढ़ के ग्राम पंचायत निकरिका व तालर, विकास खण्ड- जमालपुर के ग्राम पंचायत डूहीखुर्द, विधान सभा क्षेत्र चुनार विकास खण्ड- नरायनपुर के ग्राम पंचायत सिकिया व कमालपुर, विकास खण्ड- सीखड़ में ग्राम पंचायत कुशहां व मंगरहां, विकास खण्ड जमालपुर के ग्राम पंचायत गौरी में ग्राम चैपाल आयोजित हुई। जनपद के 24 ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम चैपाल की अध्यक्षता सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा की गयी। आयोजित ग्राम चैपाल में गा0 प्रमुख क्षेत्र पंचायत/सदस्य जिला पंचायत/ग्राम प्रधान सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगण के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे। प्रत्येक ग्राम चैपाल में उपस्थित विकास विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों द्वारा मौके पर जनता की समस्याओं/शिकायतों को सुनकर तत्काल निराकरण कराने का प्रयास किया गया। ग्राम चैपाल में कुल 67 शिकायतें प्राप्त हुयी जिसमें से गौके पर ही 67 शिकायतों का निस्तारण उपस्थित अधिकारियों द्वारा की गयी। विकास खण्डों में आयोजित ग्राम चैपाल में उपस्थित अधिकारियों एवं गा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा आवास, पंचायत भवन, गौआश्रय स्थल, इण्टरलाकिंग, पेयजल एवं शौचालय आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायतों में गा0 जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी सख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम चैपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button