धर्मवाराणसी

वाराणसी:वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई माता रानी विंध्यवासिनी की प्राण प्रतिष्ठा

प्राण प्रतिष्ठा के दौरान उमड़े श्रद्धालुओं ने मां से की विश्व कल्याण की कामना
प्राची राय
वाराणसी । जंसा थाने के समीप श्री आदि शक्ति लोक कल्याणकारी समिति बसंतपुर की ओर से शुक्रवार को अपराह्न दिव्य देवी दरबार आश्रम के प्रांगण में नवनिर्मित भव्य मंदिर में मां विंध्यवासिनी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो गया। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। काशी के प्रकांड विद्वानों के वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ माता रानी विंध्यवासिनी की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर पहले गणेश भगवान की आरती का आयोजन किया गया,इसके बाद माता लक्ष्मी और मां दुर्गा के साथ मां विंध्यवासिनी की आरती हुई। भक्तों ने भक्ति में लीन होकर माता रानी की स्तुति की। लोक कल्याणकारी समिति के अध्यक्ष एवं मंदिर के महंत स्वामी जगदीश्वरा नंद महाराज के साथ सभी भक्त श्रद्धा से इस आयोजन में शामिल हुए। मंदिर के महंत स्वामी जगदीश्वरा नंद जी ने बताया कि मां विंध्यवासिनी की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान श्रद्धालुओं ने मां से विश्व कल्याण की कामना की।

वाराणसी। श्री आदि शक्ति लोक कल्याणकारी समिति बसंतपुर में दिव्या देवी दरबार आश्रम में नवनिर्मित भव्य मंदिर में माता रानी मां विंध्यवासिनी की मूर्ति वैदिक मंत्रों के साथ प्राण प्रतिष्ठा

महंत ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में सभी भक्तों की भक्ति और प्रेम झलक रही थी। इस दौरान सभी भक्तों ने एकजुट होकर पूजा अर्चना का संकल्प लिया। मंदिर के महंत जगदीश्वरा नंद महाराज ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व कलश यात्रा एवं शोभा यात्रा निकाली गई थी। इस दौरान भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा था। गौरतलब है की लगभग चार वर्ष से स्वामी जगदीश्वरा नंद महाराज ने यह संकल्प लिया था कि जब तक आश्रम के आंगन में नव्य भव्य दिव्य मंदिर का निर्माण कराकर उसमें मां विंध्यवासिनी की मूर्ति स्थापित नहीं कर लेंगे तब तक अन्न ग्रहण नहीं करेंगे।

अंततः महंत जगदीश्वरा नंद  का संकल्प पूर्ण हुआ। भव्य मंदिर का नवनिर्माण होने के साथ ही मंदिर में मां विंध्यवासिनी की दिव्य मूर्ति भी स्थापित हो गई। मां विंध्यवासिनी के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान एक तरफ जहां पुरुषों ने देवी के जयकारा लगाने के हर हर महादेव का उद्घोष किया तो वही महिलाओं ने देवी गीत गाकर भक्ति रस में डूबी रही। इस दौरान मुख्य यजमान नागेश पांडे,रमेश उपाध्याय,बाबा रामदास, गुलाब सिंह,सुनीता पांडेय, सुनीता उपाध्याय, नेहा पांडे, रानी पांडे, राजेश जायसवाल,सत्यम जयसवाल,निर्मला श्रीवास्तव,अंजू सिंह,नेहा उपाध्याय,आसमा श्रीवास्तव,आस्था पांडे,पूर्णिमा सिंह ,उदय शंकर सिंह, आशीष दुबे,रमेश पांडे, रीता पांडे,अजय पांडे, प्रियंका सिंह,मेनका तिवारी,सुनील सिंह, रमाकांत मिश्रा,सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button