वाराणसी। वरुणापार का सबसे व्यस्त रहने वाले चौराहे से विकास के आंसु निकल रहे हैं। सुंदरीकरण के नाम पर अभी बीते दिनों एक विभाग द्वारा पांडेयपुर चौराहा पर खुदाई की गयी थी विभाग के कर्मचारियों ने खुदाई के दौरान जल कल की पाइपलाइन ही संभवतः ध्वस्त कर दिया जिससे पूरा चौराहा ताल तलैया बन गया है। पहले ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई फिर जलकल विभाग भी परेशान हो गया, अब राहगीरों को आने जाने में घोर दुश्वारियां उठानी पड़ रही है। पहले जाम, अब पानी से पैदल यात्रा करने वाले और भी परेशान हो रहे हैं।
aman
मैंने बतौर पत्रकार कैरियर कि शुरुआत अगस्त 1999 में हिन्दी दैनिक सन्मार्ग से किया था। धर्मसंघ के इस पत्र से मुझे मज़बूत पहचान मिली। अक्टूबर 2007 से 2010 तक मैंने अमर उजाला और काम्पैक्ट में काम किया और छा गया। राष्ट्रीय सहारा वाराणसी यूनिट लांच हुई तो मुझे बुलाया गया। अक्टूबर 2010 से मार्च 2019 तक मैं राष्ट्रीय सहारा वाराणसी यूनिट का हिस्सा था। आज जब दुनिया में बद्लाव शुरू हुआ, चीज़े डिज़िटल होने लगी तो मैंने भी डिज़िटल मीडिया में बतौर सम्पादक अपने कैरियर कि नई शुरूआत दिल इंडिया लाइव के साथ की। इस समय में हिंदुस्तान संदेश में एडिटर हूं। मेरा यह प्लेट्फार्म किसी सियासी दल, या किसी धार्मिक संगठन का प्रवक्ता बन कर न तो काम करता है और न ही किसी से आर्थिक मदद प्राप्त करता है।
Related Articles
Check Also
Close