स्पोर्ट्स

संकुल खड़ान की संकुल स्तरीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता संपन्न


चन्दौली । धानापुर गुरुवार बाल दिवस के अवसर पर   संकुल में स्थित ग्रामसभा नेगुरा खेल मैदान पर  संकुल खड़ान की संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हुई।प्राथमिक  के बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में  सीएस ओदरा से अमर यादव,तथा बालिका वर्ग में पीएस अहिकौरा से सपना प्रथम स्थान पर रहे।100 और मीटर रेस में बालक वर्ग में अमर यादव व बालिका
वर्ग में  में गुड़िया ने बाजी मारी।वहीं जूनियर में 100 और 200मीटर दोनों दौड़ में सीएस ओदरा से बालक वर्ग में शतीश और बालिका वर्ग में रागिनी कुमारी  ने बाजी मारी।प्राथमिक वर्ग 200 मीटर रेस में बालक वर्ग में सीएस ओदरा से किशन और  ps भटसा  से गुड़िया  प्रथम स्थान पर रहे।और 400 मीटर रेस में  प्राथमिक वर्ग मे सीएस ओदरा  से विनीत और बालिका में पीएस भटसा से अंजली अव्वल रहीं।प्राथमिक कबड्डी में बालक वर्ग में सीएस ओदरा विजेता तथा पीएस अहिकौरा उपविजेता रहा।वहीं बालिका वर्ग में पीएस भटसा विजेता और सीएस ओदरा उपविजेता रहा।वही जूनियर वर्ग कबड्डी में सीएस ओदरा विजेता और सीएस नेगुरा उपविजेता रहा। प्राथमिक खो खो बालिका वर्ग में पीएस भटसा विजेता और पीएस अहिकौरा उपविजेता रहा।प्राथमिक वर्ग लांग जंप में  बालक वर्ग में सीएस ओदरा से अमर ने व बालिका वर्ग में पीएस भटसा से गुड़िया ने बाजी मारी वही  जूनियर वर्ग लांग जंप में एससी ओदरा से शतीश ने बाजी मारी। पीएस अहिकौरा के बच्चों का प्रत्येक इवेंट में अच्छा प्रयास रहा। इस अवसर पर संकुल के वरिष्ठ शिक्षक/पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष  रामसिंह गहरवार,नोडल संकुल ज्ञान चंद्र कांत,व्यायाम शिक्षक नारद सिंह यादव, प्रमोद कुमार,हर्षवर्धन सिंह, विक्रमा प्रसाद, महेंद्र सिंह यादव, इरसाद अहमद,वीरेंद्र कुमार, छोटेलाल कुशवाहा,भगवान सिंह,आलोक मौर्य,अजीत भारती,विजय बहादुर सिंह,थानेदार राम, अवधेश कुमार,अशोक कुमार यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button