वाराणसी। प्रतिष्ठित गुटखा व्यापारी बबलू राठौर का विगत दो दिनों पूर्व आत्महत्या के चलते निधन हो गया था। उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने शहर दक्षिणी के विधायक, पूर्व राज्यमंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने पहुंच कर शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बधाया। इस दौरान उन्होंने ईश्वर से मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उनके साथ में क्षेत्रीय पार्षद अमरेश गुप्ता उमंग ने भी पहुंच कर शोक व्यक्त किया। इस मौके पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
aman
मैंने बतौर पत्रकार कैरियर कि शुरुआत अगस्त 1999 में हिन्दी दैनिक सन्मार्ग से किया था। धर्मसंघ के इस पत्र से मुझे मज़बूत पहचान मिली। अक्टूबर 2007 से 2010 तक मैंने अमर उजाला और काम्पैक्ट में काम किया और छा गया। राष्ट्रीय सहारा वाराणसी यूनिट लांच हुई तो मुझे बुलाया गया। अक्टूबर 2010 से मार्च 2019 तक मैं राष्ट्रीय सहारा वाराणसी यूनिट का हिस्सा था। आज जब दुनिया में बद्लाव शुरू हुआ, चीज़े डिज़िटल होने लगी तो मैंने भी डिज़िटल मीडिया में बतौर सम्पादक अपने कैरियर कि नई शुरूआत दिल इंडिया लाइव के साथ की। इस समय में हिंदुस्तान संदेश में एडिटर हूं। मेरा यह प्लेट्फार्म किसी सियासी दल, या किसी धार्मिक संगठन का प्रवक्ता बन कर न तो काम करता है और न ही किसी से आर्थिक मदद प्राप्त करता है।