
सुशील कुमार की रिपोर्ट…
डेहरी ऑन सोन/ रोहतास।जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में 79 वे स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर महाविद्यालय के प्रेड ग्राउंड में एनसीसी के द्वारा आयोजित “हर घर तिरंगा यात्रा “अभियान को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ शैलेंद्र कुमार ओझा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और बताया कि ये तिरंगा हमारे आन,बान शान का प्रतीक है ।इस तिरंगा पर हम सब भारतीय का गर्व है एनसीसी के ए ऐन वो लेफ्टिनेंट सचिदाकुमार एव मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष प्रो कन्हैया सिंह ने बताया की ये यात्रा महाविद्यालय कैंपस से चलकर माई जी की कुटिया तक जाएगी और लोगो को जागृत किया जाएगा मौके पर प्रो कमलनयन सिंह,बरसर प्रो फरीद आलम,प्रो एसएस विद्यार्थी,प्रो मधु सिंह,प्रो आनंद कुमार,हेड अकाउंटेंट राधारमण सिंह,जितेंद्र कुमार,प्रो गोपाल शंकर,प्रो धर्मेन्द्र कुमार,डॉ मनोज मिश्रा,रश्मि सिंह,प्रो राहुल कुमार,प्रो मुकेश संजय,प्रो उमेश कुमार शमी कुमारी,सारिक अली,संजीव तिवारी,विकास कुमार,राहुल देव ,पंकज कुमार,दिवाकर पाठक,संजीव तिवारी,शिवनाथ प्रजापत,प्रो राहुल कुमार,अचूतानंद तिवारी के अलावा काफ़ी संख्या में छात्र मौजूद थे




